दर्दनाक हादसा : धर्मपुर में मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, एक की तलाश जारी

सोलन (अमित): जिला सोलन के धर्मपुर में निजी स्कूल के भवन निर्माण कार्य के दौरान लगाए जा रहे डंगे की नींव की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा है, जिसे निकालने का कार्य किया जा रहा है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मलबे में दबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार धर्मपुर की आंजी मातला पंचायत के गांव भेड़े का खेच में एक निजी स्कूल की बिल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसके लिए रिटेनिंग वाॅल लगाने के लिए खुदाई की गई थी। बुधवार को अचानक से इस स्थान पर भारी मलबा गिर गया और ठीक उसी के साथ निर्माण कार्य में लगे 3 लोग दब गए। घटना के बाद तुरंत ही आसपास मौजूद लोगों के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को ढूंढने का कार्य शुरू किया।

जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ और कुछ देर बाद मलबे के नीचे से 2 लोगों को निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। यह व्यक्ति मलबे के नीचे ही कहीं दबा है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी मजदूर नेपाली बताए जा रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने जिला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ धर्मपुर अस्पताल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।