रेलवे विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 20 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 138 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द हुई.
नई दिल्ली. दिवाली (Diwali 2022) और छठ के चलते करोड़ों लोग ट्रेनों से सफर करके घर लौटने के इंतजार में है. वहीं, त्योहारी सीजन में किसी भी कारण से ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं. आज फिर भारतीय रेलवे ने 175 ट्रेनों को पूरी तरह और आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. बुनियादी ढांचे के मेंटनेंस और सुरक्षा संबंधित कार्यों के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है.
रेलवे विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 20 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 138 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया, जबकि 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया. इसलिए अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी गाड़ी का स्टेटस जानकर ही घर से निकलें.
इन राज्यों की ओर जाने वाली यात्री होंगे प्रभावित कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. कैंसिल ट्रेनों की पूरी जानकारी IRCTC की बेवसाइट पर देख सकते हैं.
भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है. आप मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके जरूरी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.