Train cancelled: रेलवे ने आज 128 ट्रेनों को किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेल (Indian Railways) ने आज भी भारी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने हैं तो यहां चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस. क्योंकि रेलवे ने देशभर में आज 12 अक्टूबर, 2022 को डिपार्चर होने वाली 128 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है. इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं. अगर आपने भी आज कहीं जाने का प्लान बना रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें.

भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 12 October 2022) की लिस्ट जारी की है. खबर के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. इतनी ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today) कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इस लिस्ट में चेक करें अपनी ट्रेन का नंबर:-
अगर आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते तो इस लिंक https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक कर अपनी ट्रेन आ स्टेटस देख सकते हैं.

इस तरह भी कर सकते हैं चेक
इंडियन रेलवे की ओर से हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है. सफर करने से पहले आप रेलवे की हेल्पलाइन 139 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर कैसिंल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल ऐप से भी जानकारी ले सकते हैं.

>> सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
>> अब आपको स्‍क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा.
>> जहां आपको क्लिक करना है. इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा.
>> अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें.
>> ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इस पर क्लिक करें.