Trained nursery teachers demonstrated in Hamirpur

हमीरपुर में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

हमीरपुर

लंबे समय से राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने गांधी चैक पर मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा।  गांधी चैक पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों ने नारेबाजी करते हुए जल्द नियुक्ति की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज भी मौजूद रहे।

प्रदर्शन करने आई अध्यापिकाओं ने बताया कि स्कूलो ंमें नियुक्ति के लिए मांग की जा रही है। उन्हांेने बताया कि प्री प्राइमरी कक्षो को पढाने के लि ए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों को नियुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही प्रशिक्षित नर्सरी अण्ध्यापकों की नियुक्ति बिना शर्त बैच बाईज की जाए। साथ ही नर्सरी की योग्यता जमा दो पास व नर्सरी का विशेष प्रमाण पत्र रखा जाए। वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन का कोटा दिया जाए।

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज ने बताया कि 1996 से नर्सरी अध्यापकों की अनदेखी की जा रही है और स्कूलो में नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्हेांने सरकार से मागं करते हुए कहा कि जल्द नर्सरी अध्यापकों को नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर नर्सरी अध्यापकों को जल्द नियुक्तियां नही ंदी जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।