Training Camp on Commercial Flower Production

व्यावसायिक पुष्प उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविर

डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के पुष्प एवं स्थल वास्तुकला विभाग ने आज शमरोड़ पंचायत के किसानों के लिए व्यवसायिक पुष्प उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में शमरोड़ पंचायत के 40 किसानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फ्लोरिकल्चर पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के सोलन केंद्र के अंतर्गत किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉ सीता राम धीमान और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ भारती कश्यप एवं डॉ पूजा शर्मा ने पुष्प की खेती एवं मूल्यवर्धन संबन्धित वार्ता में भाग लिया। शिविर का समापन औदयानिकी महाविद्यालय की डीन डॉ अंजू धीमान की अध्यक्षता में हुआ। उन्होनें विश्वविद्यालय के अन्य विभागों द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों संबन्धित जानकारी दी। किसानों को खेती में काम आने वाले उपकरण जैसे स्प्रे पम्प, कैंची, स्प्रिंक्लेर तथा पुष्प उत्पादन संबंधित साहित्य भी बांटा गया।