खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय में 20-22 सितम्बर 2021 तक कीड़ा जड़ी मशरुम पर तीन
दिवसीय व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू हुआ ! निदेशालय में लगभग चार वर्ष पूर्व इस तकनीक को
विकसित किया गया था और तभी से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के लगभग 60 प्रशिक्षनार्थी
यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ! कीड़ा जड़ी मशरुम की ट्रेनिंग का आयोजन पिछले तीन वर्षों
से हर महीने किया जाता है परन्तु 2020 में कोविड महामारी के चलते प्रशिक्षण को बंद किया
गया था लेकिन ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं ! निदेशालय
प्रतिमाह दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है! साथ ही तीन महीने का मशरुम तकनीकी
पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण तथा तीन दिवसीय विशिष्ट खुम्बों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है !
सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्योरा खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय की वेबसाइट
dmrsolan.icar.gov.in पर डाला जाता है तथा भारतवर्ष का कोई भी व्यक्ति किसी भी मशरुम का
प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है! आज से शुरू हुए कीड़ा जड़ी प्रशिक्षण में 9 प्रशिक्षनार्थी जो कि
राजस्थान, उत्तराँचल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा से हैं, भाग ले रहे हैं !
2021-09-20