सोलन को भारी मशक्कत के बाद नया अस्पताल मिलने जा रहा है जिसका निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है लेकिन अगर समय रहते इसके निर्माण कार्य को लेकर एहतियात नहीं बरती गई तो यह अस्पताल भी सफेद हाथी साबित हो सकता है। यह बात पूर्व भाजपा मंत्री महेंद्र नाथ सोहफत ने की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। इस निर्माण कार्य में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी पैनी नजर रखे हुए हैं। लेकिन अभी भी इसमें काफी त्रुटियां है जिसे आरंभ में ही दूर किया जा सकता है।
पूर्व भाजपा मंत्री महेंद्र नाथ सोहफत ने कहा कि जहां अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है वहां अभी सड़क बहुत तंग है जिसे समय रहते चौड़ा किया जा सकता है अगर यह सड़क चौड़ी हो जाती है तो अस्पताल के आसपास यातायात व्यवस्था दुरुस्त रह पाएगी। अन्यथा लोग जाम में ही फंसे रहेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के साथ ही एचआरटीसी की वर्कशॉप 11 बीघा में चल रही है जिसकी लीज़ जल्द समाप्त होने वाली है। अगर यह जमीन अस्पताल प्रशासन को आ जाती है तो यहां पर ट्रामा सेंटर बनाया जा सकता है। यह ट्रामा सेंटर का भवन राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुड़ जाएगा जिसकी वजह से आपातकाल में रोगियों को तुरंत उपचार भी मिल जाएगा। यह प्रस्ताव लेकर वह जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे , ताकि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके
2023-05-27