गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा: बारिश के पानी से भरे तालाब में नहाने गए 6 बच्चे, डूबने से हुई मौत

गुरुग्राम, हरियाणा में बीते रविवार को 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई (Six Kids Drown While Bathing In Rain Water-filled Pond in Gurugram). बारिश के पानी से भरे गड्ढे में ये बच्चे नहा रहे थे, मौज-मस्ती कर रहे थे लेकिन सभी डूब गए. बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच है और सभी का मृत शरीर बरामद कर लिया गया है. ये बच्चे शंकर विहार कॉलोनी, गुरुग्राम में रहते थे.

बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे बच्चे

drowningFile/Representative Image

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात और उत्तर पूर्व भारत में मूसलाधार बारिश हो रही है. गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले 6 बच्चे सेक्टर 111 में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे. बच्चों को गहराई का अंदाज़ा नहीं था और सभी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक के नाम हैं- दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण.

चार घंटे के ऑपरेशन के बाद मिले मृत शरीर

Gurugram six kids drown while bathing in rain water-filled pondPunjab Kesari

पुलिस की टीम, स्टेट डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स, सिविल डिफ़ेंस, नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स और दमकल कर्मी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. चार घंटे तक बच्चों को ढूंढा गया और सभी के मृत शरीर बरामद किए गए.

पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार को इनका पोस्ट मोर्टम किया जाएगा.

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवज़ा

Gurugram six kids drown while bathing in rain water-filled ponddailynews360

गुरुग्राम डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही आस-पास के इलाकों में पूछताछ भी की गई. ये पता लगाने की कोशिश की गई कि कहीं कोई और बच्चा तालाब में तो नहीं गया. डीसी निशांत यादव ने ये भी बताया कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.