Meerut News: मेरठ के जब दो भाइयों को उनके पिता ने बुलेट बाइक दिलाने से मना कर दिया, तो उन्होंने घर पर ही शानदार बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर ली। यह बाइक एक बार में महज 5 रुपए के मामूली से खर्चे पर 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। बढ़ते पेट्रोल के दामों में यह इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के पैसे बचा सकती है और पर्यावरण को बचाने में भी कारगार है।
मेरठ: दिल में जुनून और मन में कुछ नया कर दिखाने की चाह अगर हो, तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है मेरठ के दो भाइयों ने। पिता ने बुलेट बाइक दिलाने से मना किया, तो दोनों भाइयों ने खुद ही बैटरी से चलने वाली एक बाइक तैयार कर दी। इस बाइक की खासियत यह है कि महज पांच रुपए में यह आपको 150 किलोमीटर की यात्रा करा सकती है। दोनों भाइयों ने इस बाइक का नाम इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन के नाम पर तेजस रखा है।
गगन विहार में रहने वाले अक्षय और अनमोल कुमार ने तेजस नाम की यह बाइक तैयार की है। उन्होंने बताया कि बाइक का काम जून में शुरू किया था और तीन महीने में ही इसे बनाकर तैयार किया है। पिता धनपाल सिंह कैंट बोर्ड में कर्मचारी हैं। दोनों ने पहले पिता से बुलेट बाइक दिलाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। लेकिन बाइक न मिलने पर दोनों ने घर पर ही बाइक तैयार करने की ठान ली।