21वीं सदी में मेडिकल साइस ने बहुत तरक्की कर ली है. किसी भी बिमारी का इलाज अब आसानी सेकिया जा रहा है, लेकिन आज भी वर्षों पुरानी आयुर्वेदिक पद्धति से लोग इलाज करवा कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जोंक लीच थेरेपी पद्धति से गैंग्रीन, यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द, खुजली, शूगर व हृदय रोग से ग्रस्ति रोगियों के लिए बरदान साबित होने लगी है. लंबे समय से इन जानलेबा बिमारियों से परेशान रोगियों में आयुर्वेद तरीके हो रहे उपचार के प्रति विश्वास दो गुणा बढ़ा है.
2022-09-29