सोलन के बारिश आज ,आफत बनकर बरसी। जिसमें कई जगह पहाड़ से मलवा गिरा , सड़क मार्ग अवरुद्ध रहे । वहीँ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सूखे पेड़ भी गिरे, जिस से लाखों रूपये का नुक्सान ,लोगों को सहना पड़ा। ऐसी ही घटना सोलन के ओल्ड बस स्टैंड के समीप घटी ,जिसमें एक सूखा पेड़ अचानक से ,पार्किंग में खड़ी टैक्सी पर गिर गया। जिसकी वजह से दो वाहन ,उस पेड़ की चपेट में आ गए। टैक्सी चालकों को पेड़ के गिरने से ,भारी नुक्सान उठाना पड़ा। फिलहाल पेड़ को गाडी से हटा दिया गया है। गनीमत यह रही कि, पेड़ गिरने से कोई व्यक्ति ,उसकी चपेट में नहीं आया है।
अधिक जानकारी देते हुए ,टैक्सी चालकों ने कहा कि ,उन्हें काफी समय से अंदेशा था कि, यह पेड़ गिर सकता है। जिसके बारे में वह, कई बार शिकायत भी कर चुके थे। लेकिन उनकी बात पर ,कोई भी सुनवाई नहीं हुई। नतीजतन आज यह पेड़, उनकी गाडी पर गिर गया। लेकिन सुखद बात यह है कि, जिस समय यह घटना घटी ,उस समय गाडी में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि, घटना स्थल पर हर रविवार सब्जी मंडी लगती है ,और यहाँ हमेशा भीड़ लगी रहती है। अगर यह पेड़ रविवार को गिरता तो , जानी नुक्सान भी हो सकता था। इस लिए नगर निगम को चाहिए कि, वह शहर के सूखे पेड़ों को कटवाएं, ताकि इस तरह की कोई अप्रिय घटना ने घटे।