नई दिल्ली. Apple अपनी iPhone 14 सीरीज को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है. इस बीच मार्केट रिसर्च और इनसाइट प्रोवाइडर ट्रेंडफोर्स ने कहा है कि iPhone 14 सीरीज की कीमत कम हो सकती है. ट्रेंडफोर्स का मानना है कि आईफोन की नई लाइन-अप की कीमतें उम्मीद से कम हो सकती हैं. हालांकि इससे पहले आई रिपोर्टों में कहा गया था कि आईफोन 14 के कीमत आईफोन 13 के मुकाबले में अधिक होगी.
बता दें कि ऐपल 7 सितंबर को अपने ‘फार आउट’ कार्यक्रम में आईफोन मिनी को बंद करने के साथ iPhone 14 के कम से कम तीन मॉडल पेश कर सकता है. साथ यह भी अटकलें हैं कि कंपनी सीरीज का एक चौथा मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.
फोन की संभावित कीमत
TrendForce को उम्मीद है कि बेस वैनिला मॉडल की कीमत 749 डॉलर (करीब 59,000 रुपये) होगी, जबकि iPhone 14 Max की कीमत 849 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) से शुरू होगी. आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,049 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) और प्रो मैक्स की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) होगी.
मिंग-ची कू को कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद
दूसरी ओर, जाने-माने Apple विश्लेषक मिंग-ची कू ने कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि की भविष्यवाणी की है. उन्हें उम्मीद है कि आईफोन 14 मैक्स के लिए बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर (करीब 63,000 रुपये), 899 डॉलर (71,000 रुपये) और प्रो मॉडल की कीमत 1,099 डॉलर (87,000 रुपये) और 1,199 डॉलर (95,000 रुपये) होगी.
प्रो मॉडल में बड़े सुधार
रिपोर्ट्स के मानें, तो सीरीज के प्रो मॉडल में बड़े सुधार होंगे, जिसमें एक नया कैमरा, फेस आईडी के लिए नया नॉच और एक नया बायोनिक SoC शामिल है. फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती वैश्विक मुद्रास्फीति और विदेशी मुद्रा दरों के दबाव में, Apple से अधिक सावधानी से फोन की कीमत निर्धारित करने की उम्मीद है ताकि फोन की बिक्री पर महंगाई का प्रभाव न पड़े.