Trending Bhojpuri Song: ‘लाल घघरा’ समेत ये भोजपुरी सॉन्ग्स कर रहे ट्रेंड, पवन सिंह-खेसारी का दिखा दबदबा!

Trending Bhojpuri Song: 'लाल घघरा' समेत ये भोजपुरी सॉन्ग्स कर रहे ट्रेंड, पवन सिंह-खेसारी का दिखा दबदबा!

Trending Bhojpuri Song: ‘लाल घघरा’ समेत ये भोजपुरी सॉन्ग्स कर रहे ट्रेंड, पवन सिंह-खेसारी का दिखा दबदबा!

भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इसे आगे ले जाने में रवि किशन (Ravi Kishan), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार्स का अहम योगदान माना जाता है. इन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में और गाने दिए हैं. आज भोजपुरी के गाने जब रिलीज होते हैं और रिलीज होते ही म्यूजिक लिस्ट में टॉप 10 में शुमार होते हैं तो इसकी पहुंच और ताकत साफ जाहिर होती है. एक बड़ी संख्या में भोजपुरी को पसंद किया जाता है. ऐसे में पवन सिंह समेत खेसारी लाल यादव तक के उन गानों की आज हम चर्चा कर रहे हैं, जो ट्रेंडिंग लिस्ट में अबतक बरकरार हैं. दोनों स्टार्स का जलवा यूट्यूब पर कायम है.

नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का गाना
पवन सिंह का गाना (Pawan Singh gaana) ‘लाल घघरा’ (Bhojpuri Song Lal Ghaghra) बीते दिन ही रिलीज किया गया है और इसे महज एक ही दिन में करीब 10 मिलियन व्यूज यानी कि एक करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं गाना तो यूट्यूब पर म्यूजिक लिस्ट में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज (Pawan Singh-Shilpi Raj) ने गाया है साथ ही नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने परफॉर्म किया है. उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं गाने का टीजर वीडियो अब तक ट्रेंड कर रहा है. ये टॉप 10 में 7वें नंबर ट्रेंड कर रहा है.

टॉप 10 में खेसारी लाल यादव का गाना
वहीं, खेसारी लाल यादव की बात की जाए तो आपको एक्टर का हर दिन कोई ना कोई गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में देखने के लिए मिल ही जाएगा. इसलिए उन्हें उनके चहेते प्यार से ट्रेंडिंग स्टार भी बुलाते हैं. ऐसे में अब खेसारी का भक्ति गीत ‘चलो बुलावा आया है’ (Chalo Bulawa Aya Hai) 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को भी सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया था. इसे खेसारी के साथ प्रियंका सिंग ने गाया है.

इसके अलावा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav top trending Songs) का एक और देवी गीत है, जो कि टॉप 10 में तो नहीं मगर 24वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल ‘जय जननी जय जय’ हैं. इसे Khesari Music World से जारी किया गया था. गाने को रिलीज हुए सात दिन से ज्यादा दिन का वक्त हो चुका है और इसे आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और करीब एक लाख लाइक्स. इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और आस्था सिंह पर इसे फिल्माया गया है.

खेसारी का हरियाणवीं में भी चला सिक्का
इसके साथ ही खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav Hariyanvi Song) ने भोजपुरी के बाद अब हरियाणवीं में भी धूम मचा दी है. उनका करीब एक महीने पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ गाना ‘मटक मटक’ (Matak Matak) रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था. उनका ये गाना रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर छा गया था. गाना यूट्यूब पर अब तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है. वो 26वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सात लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.