धर्मशाला : धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत वीरवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरू किया गया। 30 सीटर इलेक्ट्रिक बस को 150 किलोमीटर के 5 विभिन्न रूटों पर आज ट्रायल के लिए भेजा गया है। इन रूटों में धर्मशाला से मेलोडगंज और अन्य 4 रूट शामिल है। इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल के बाद एक रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी और उसके बाद ही धर्मशाला में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेगी और विभिन्न रूटों पर चलाई जाएगी। आज का ट्रायल यदि सफल रहा तो इलेक्ट्रिक बसों के रूप में धर्मशाला को एक बड़ी सौगात मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल 6 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने है जिसमे 2 चार्जिंग स्टेशन धर्मशाला बस स्टैंड में लगाए जायेंगे, फिलहाल 3 चार्जिंग स्टेशनों को शहर में लगाया गया है।
धर्मशाला एचआरटीसी डीएम राज कुमार जरयाल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक बस का आज ट्रायल किया जा रहा है और यदि ट्रायल सफल रहता है तो अन्य बसें भी स्मार्ट सिटी के तहत शहर में आएगी। डीएम ने कहा कि यह 30 सीटर बस है जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलाई जाएगी।
इस दौरान डीडीएम पालमपुर पंकज चड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल होना है जिसे कुल 150 किलोमीटर चलाया जाएगा जो कि 5 रूटों पर चलेगी और इसी के तहत शहर में कुल 6 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने है जिनमे से फिलहाल 3 लगाए जा चुके है। इलेक्ट्रिक बसों के आने से जहां पर्यावरण को लाभ होगा तो वहीं एचआरटीसी को भी इसका फायदा होगा। इसके साथ ही पंकज चड्डा ने यह भी जानकारी सांझा की कि आज बस को किन रूटों पर चलाया जाएगा।