मंडी जिला के हॉकी खेल छात्रावास में खिलाडिय़ों की 14 रिक्तियों को भरने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के खेल मैदान में सोमवार को ट्रायल हुए। ट्रायल की इस प्रक्रिया में जिला से कुल 52 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चयन प्रकिया के दौरान खिलाडियों को हॉकी खेल के साथ ही मैदान की अन्य प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ा। जिसमें दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद भी शामिल रही। छात्रावास में चयन के लिए खिलाडिय़ों ने भी खूब पसीना बहाया।
प्रदेश के सुंदरनगर, नादौन व माजरा खेल छात्रावास के लिए हो रहे इन ट्रायल संबंधी सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद चयन टीम के सदस्य चयनित खिलाडिय़ों की रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को सौंपेगे। जिसके बाद शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंधित स्कूलों के मुखियाओं को चयनित बच्चों की सूची भेजी जाएगी।
शारीरिक शिक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि सुंदरनगर में हुए ट्रायल के माध्यम से चयनित होने वाले खिलाडिय़ों को सुंदरनगर छात्रावास में ही रखा जाएगा। इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के खिलाड़ी शामिल होंगे। देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने के लिए खेल छात्रावासों के माध्यम से बेहतरीन खिलाडिय़ों को तैयार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में शामिल शारीरिक शिक्षकों में उनके साथ पंकज सकलानी, दर्शन सिंह, कुनाल शर्मा और संदीप धीमान शामिल रहे हैं।