सीनियर वनडे क्रिकेट टीम के लिए ठोडो मैदान में हो रहे  ट्रायल

 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आज सीनियर वनडे क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल करवा रही है।खेल शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे सरल माध्यम है। खेल जीवन का अहम अंग है, जिससे जीवन में निखार आता है। खेलों से खिलाड़ियों में नेतृत्व शक्ति का विकास होता है

खेलकूद का जीवन में बड़ा ही महत्व है। इसी से तो जीवन में सर्वांगीण विकास होता है। खेलों के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल से जुड़े अधिकांश लोगों की जीवन शैली बेहतरीन होती है क्योंकि उन्हें अनुशासन के दायरे में रहने की आदत पड़ जाती है। कुछ अरसे से अब तो खेलों के माध्यम से करिअर का भी निर्माण होने लगा है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर और सिलेक्शन  ऑफिसर का कहना है कि ठोडो मैदान में आज सीनियर वनडे क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई को ऐतिहासिक ठोडो मैदान सोलन में क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा  इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज ही भाग लेंगे। साथ ही उनका कहना है कि क्रिकेट के खिलाड़ी अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं जिला सोलन के देवेश कुमार का ने अभी इंडिया के 20प्लेयर की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है । जिससे जिला का नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है