In Sanjauli's Sangti, the fire department found the fire under control, property worth crores was saved from being ashes, the urban minister reached the spot

सदन में दो मिनट का मौन रख कर किन्नौर हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

किन्नौर  में हुए हादसे में 14 लोगों के शव निकाल दिए गए जबकि राहत व बचाव कार्य जारी है। दुखद हादसे पर सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया। पक्ष व विपक्ष ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने भी इस  हादसे पर दुख व्यक्त किया वन्ही उन्होंने राहत व बचाव कार्य में हुई देरी पर भी सवाल किए।

वहीँ किन्नौर हादसे पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हादसे में 14 मृतकों के शव को निकाल लिया गया है। हादसे में और लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री किन्नौर गए है वह घायलों का कुशलक्षेम जाने भावा नगर हॉस्पिटल गए है। मृतकों के परिवार को 4 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे रिस्टोर कर दिया गया है। लेकिन आवाजाही शुरू नहीं की गई है। सदन में भी वक्तव्य दिया गया है 2 मिनट का मौन रखा गया है। विपक्ष के लोगों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की है। वन्ही उन्होंने विपक्ष के राहत बचाव कार्यों में हुई देरी के जवाब में कहा कि बीजेपी के प्रयासों से एनडीआरएफ नूरपुर आई थी इससे पहले एनडीआरफ पंजाब या बाहर के प्रदेशों से आती थी।