श्रद्धांजलि: पुलवामा हमले में शहीद हुए सेना के 40 जवानों की जरा याद करो कुर्बानी

14 फरवरी एक ऐसी तारीख है, जिसकी याद भर से कई आंखें आज भी नम हो जाती है. उन परिवारों के लोग तो कम से कम इस तारीख को मरते दम तक नहीं भूल सकते, जिन्होंने इस दिन अपने घर के बेटों को खो दिया. दरअसल, 14 फरवरी ही वह तारीख है, जब 2019 में दोपहर के करीब 3.30 बजे. कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के समूह से आंतकियों की 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी टकराई और एक जोरदार धमाके के साथ मौके पर ही भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Pic: Agenccy

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 20 साल के आतंकी आदिल अहमद डार ने इस हमले को अंजाम दिया था. जिसकी संयुक्त राष्ट्र समेत पूरे विश्व ने निंदा की थी. साथ ही इसे भारत के लिए तीन दशक का सबसे भीषण आतंकी हमला बताया गया था. इस हमले में शहीद हुए देश के उन वीर सपूतों को तो वापस लाना संभव नहीं है. मगर कम से कम हम उन्हें याद तो कर ही सकते हैं. तो आइए पुलवामा हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को जानते हैं और उन्हें नमन करते हैं.

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन. देश हमेशा शहीदों एवं उनके परिवारों के बलिदान का ऋणी रहेगा. अमर सपूतों को श्रद्धांजलि!