हिमाचल में ट्रिपल इंजन सरकार की होगी तीसरी हार, चुनावों के बीच बीजेपी में मची है उथल-पुथल

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। नगर निगम भी हमारा होगा। तीन चौथाई बहुमत से नगर निगम में कांग्रेस काबिज होंगे। बीजेपी ने चुनाव नहीं करवाए यह पहली दफा हुआ कि कोई सरकार चुनाव का साहस नहीं करवा पाई। बीजेपी के पास इसका कोई उत्तर नहीं है।

मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि चुनावों से पहले बीजेपी में उथल-पुथल मच गई है। चुनावों के बीच अध्यक्ष बदला दिया गया है। बिंदल कह रहे हैं कि उनकी इनिंग नगर निगम चुनावों के बाद शुरू होगी, जिससे साफ है कि बीजेपी की हार चुनाव में साफ है।

मुकेश ने कहा कि गारंटियों को पूरा करना कांग्रेस का राजधर्म है। कांग्रेस ने ओपीएस बहाल किया बीजेपी की अटल सरकार ने पेंशन का अधिकार छीना, राज्यों को विवश किया। सभी गारंटियों का हिसाब देकर ही कांग्रेस 2027 के चुनावों में उतरेगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में तीसरी बार हारेगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस शिमला के डि-कंजेशन के लिए ‘ट्रांसपोर्ट रोपवे’ लगाने जा रही है। यह 1546 करोड़ का प्रोजेक्ट होगा। 15 किलोमीटर के इस रोपवे में हवा में 15 स्टेशन होंगे। अक्तूबर तक इसका टेंडर होगा। ट्रांसपोर्ट में सुधार के लिए 20 इलेक्ट्रिक बसें कोड ऑफ कंडक्ट के बाद चलेगी। ढली का डिपो पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा। शिमला में रात को 12 बजे तक बसें चलाई जाएगी। वहीं, 2025 तक शिमला में 24 घंटे साफ व स्वच्छ पानी दिया जाएगा। चार स्कीमों पर इसके लिए काम किया जा रहा है।