Farmers are not getting fertilizer from snowfed farmers

पैट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों से परेशान ,सोलन के  निजी  बस ऑपरेटर 

पैट्रोल की बढ़ती कीमतों से जहाँ आमजन बेहद परेशान है  वहीँ  जिला में चल रहे  निजी बस ऑपरेटर भी खासे परेशानी में नज़र आ रहे है | शूलिनी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष  रघुविंद्र मेहता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने की वजह से उन्हें बसों का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है |  कोरोना संक्रमण की वजह से  पहले ही सवारियां बसों में कम बैठ रही है | ऊपर से अब पैट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है | जिसकी वजह से जो लाभ की वह उम्मीद कर रहे थे वह आस भी उनकी अब टूट रही है | इस लिए वह प्रदेश और केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वह पैट्रोल और डीज़ल के दामों पर नियंत्रण करें |
शूलिनी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रघुविंद्र मेहता  ने कहा कि रोज़ सुबह उन्हें पैट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की खबर मिल रही है | जिसकी वजह से उनकी चिंताएं लगातार बढ़ रही है | बस ऑपरेटरों को कोरोना काल से आज तक घाटे का सामना करना पड़ रहा है | लाभ तो दूर की बात है  चालक और परिचालकों का वेतन तक निकालना मुश्किल हो चला है | उन्होंने कहा कि नेपाल में भारत से पैट्रोल और डीज़ल जाता है  | हैरानी वाली बात यह है कि वहां यह सस्ता है और भारत में महंगा है | इस लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करें |