केसीआर ने नई नेशनल पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) को लॉन्च कर दिया है
हैदराबाद. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक संयुक्त मोर्चा तैयार करने के लिए कई विपक्षी नेताओं से मिलने के बाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया है. टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का फैसला जनरल बॉडी मीटिंग में किया गया है. इसकी घोषणा बुधवार को ठीक 1.19 बजे हुई है.
PTI के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव इससे पहले अपने कैंप कार्यालय सह आधिकारिक आवास से टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन पहुंचे थे. रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. नया नाम पार्टी के राज्य कार्यकारी सदस्यों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा टीआरएस को नई पार्टी में विलय करने का प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है.
इससे पहले दिन में केसीआर ने विजयदशमी के अवसर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रगति भवन में पूजा की थी. वहीं नई पार्टी के लॉन्च कार्यक्रम में जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने 20 विधायकों के साथ टीआरएस मुख्यालय में शामिल हुए. इस नए नाम के साथ केसीआर ने 2024 में राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत दिया है.
अस्तित्व में आने के बाद बीआरएस दो तेलुगु राज्यों की पहली क्षेत्रीय पार्टी होगी जिसे राष्ट्रीय पार्टी में परिवर्तित किया जाएगा. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी बीआरएस के फैसले पर जश्न मनाया है. टीआरएस समर्थक केसीआर की नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा को लेकर उत्साहित हैं. केसीआर समर्थक सड़कों पर हाथ में कई बैनर-पोस्टर लेकर दिखे. इसमें लिखा हुआ था देश का नेता केसीआर.