जंगल की आग की चपेट में आया इको कैम्प सनावर , करीबन एक करोड़ का हुआ नुकसान।
जंगलों की आग कितनी भयंकर हो सकती है उसका अंदाज़ा सनावर के जंगलों में लगी प्रलयंकारी आग से आप लगा सकते है। इस आग में जहा एक और सनावर के जंगलों में स्थित ईको कैम्प जल कर पूरी तरह से राख हो गया वहीँ जंगलों में आग बुझा रहे दमकल विभाग के 2 कर्मचारी भी पूरी तरह से झुलस गए। उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया गया है। आग इतनी भयंकर है कि अभी तक आग को काबू नहीं पाया जा सका है। तेज़ हवा के कारण आग फैलती ही जा रही है। आग के मार्ग में जो भी आ रहा है वहां केवल बाद में राख ही दिखाई दे रही है। आग को काबू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
कैम्प के मालिक व उप प्रधान दिनेश तथा विशाल वर्मा ने बताया कि जंगल मे इतनी भयानक आग लगी कि इसकी चपेट में पूरा इको कैम्प आ गया।जिस वजह से वहां लगे सभी कैम्प व कॉटेज ,रिसेप्शन, तथा अन्य सभी सामान राख के ढेर में तब्दील हो गए।कैम्प के मालिक ने बताया कि आग से करोड़ो का नुकसान हुआ है।गौरतलब है कि सरकार द्वारा बीते करीब दो वर्षों से सभी इको कैंप बन्द कर रखे है।जिसकी वजह से कैंप में कोई भी टूरिस्ट नही थे।कैम्प के मालिक ने सरकार गुहार लगाई है कि कैंप में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई उचित कदम उठाया जाए।साथ ही सरकार से मांग की है कि इको कैम्प की कोई ठोस नीति बना इन्हें शुरू किया जाय।ताकि अन्य इको कैम्प को आने वाले नुकसान से बचाया जा सके।