नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. उन्होंने 14 अक्टूबर को रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. क्रिकेटर की पत्नी का कहना है कि गुरुवार को जब वह बिहार से कोलकाता के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थीं, तब उनके साथ यह दुर्व्यवहार हुआ है.
हसीन जहां के मुताबिक, वह अपनी एक रिलेटिव की शादी में सम्मिलित होने के बाद बिहार से कोलकाता लौट रही थीं. उन्हें कोलकाता जोगबनी एक्सप्रेस में ऊपरी बर्थ आवंटित की गई थी. लेकिन नीचे वाली सीट खाली थी. इस दौरान एक साथी यात्री के निवेदन पर वह निचली सीट पर शिफ्ट हो गईं.
जहां के मुताबिक, जब मालदा स्टेशन आया तो एक टीसी/टीटी ने एक शख्स के साथ मुझे नींद से उठाकर बहुत बुरी तरह से पुछ्ताक्ष की. इस दौरान उन्होंने मुझे सीट से हटाते हुए मेरे मोबाइल भी फेंक दिए. इस घटना के बाद मैंने रेल पीएस में शिकायत दर्ज की.
उन्होंने आगे बताया, अगला स्टेशन फरक्का था, जहां मेरी शिकायत सुनी गई. फिलहाल वह पुलिस सुरक्षा में हैं, और व्यवहार से काफी परेशान हैं. पता नहीं साधरण जनता के साथ ये लोग कैसे व्यवहार करते होंगे.’
बता दें हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी साल 2014 में हुई थी. लेकिन साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, बीसीसीआई ने जांच में शमी को निर्दोष पाया और वो देश के लिए खेल रहे हैं. फिलहाल वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं.