पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगना सरकार का तुगलकी फरमान

पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगना सरकार का तुगलकी फरमान

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है। जिसमें सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों से पीएम के दौरे को कवर करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र मांगा है। उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली घटना है जहां पीएम के दौरे को कवर करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कल यानी 5 अक्टूबर से हिमाचल के दौरे पर आ रहे।जिसमें सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगा है। जो एक तुगलकी फरमान के समान है और यह फरमान लोकतंत्र की हत्या करने वाली घटना है।

गौरव शर्मा ने इस फरमान पर कड़ी आपति जताई है। सरकार की ओर से जारी फरमान में कवरेज करने के लिए पत्रकारों को पास लेने के अलावा एसपी से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। शर्मा ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली दफा है कि पत्रकारों से इस तरह चरित्र प्रमाण पत्र मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस आदेश को गंभीरता से लिया है और इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।