Tulsi Ke Upay on Tulsi Vivaah तुलसी विवाह के मौके पर जानें तुलसी के चमत्कारी फायदे

देवप्रबोधिनी एकादशी तुलसी के विवाह की विशेष महत्‍व माना गया है। इसके अलावा तुलसी के कुछ खास उपाय करने से आपके घर पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहती है और आपके घर में कभी पैसों की तंगी नहीं रहती है।

Tulsi Ke Upay on Tulsi Vivaah तुलसी विवाह के मौके पर जानें तुलसी के चमत्कारी फायदे
Tulsi Ke Upay on Tulsi Vivaah तुलसी विवाह के मौके पर जानें तुलसी के चमत्कारी फायदे

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

हिंदू धर्म में तुलसी हर आंगन की शोभा मानी जाती है। देवप्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी का विवाह करवाया जाता है। इस विवाह को लेकर ऐसी मान्‍यता है कि जिन लोगों के घर में कन्‍या नहीं होती, अगर उन घरों में तुलसी विवाह संपन्‍न करवाया जाए तो कन्‍यादान के बराबर पुण्‍य की प्राप्ति होती है। शास्‍त्रों के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है। इसलिए देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी का विवाह करवाने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी का आगमन होता है। 4 नवंबर को तुलसी विवाह के इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं तुलसी के चमत्‍कारिक फायदे और खास उपाय।

tulsi-vivah

तुलसी के उपाय
देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन एक तांबे के लोटे में जल लेकर तुलसी के 4-5 पत्‍ते डालकर करीब 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अगले दिन यह जल अपने प्रवेश द्वार के साथ पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से आपके घर की दरिद्रता दूर होगी और मां लक्ष्‍मी का आपके घर में प्रवेश होगा। ऐसा करने से नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है।

एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु की पूजा में तुलसी दल का प्रयोग जरूर करें। ऐसा करने से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर अपने भक्‍तों को सदैव सुखी और संपन्‍न रहने का आशीर्वाद देते हैं।

देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्‍थान में रखने से साल भर आपके घर में बरकत होती है और धन की कमी नहीं होती। ध्‍यान रखें के देव प्रबोधिनी एकादशी से एक दिन पहले की तुलसी के पत्‍ते और मंजरी तोड़कर रख लें।

तुलसी के फायदे

  • तुलसी के पत्‍तों को सेहत के लिए वरदान माना जाता है। रोजाना सुबह के वक्‍त तुलसी के 7 पत्‍तों को पानी के साथ साबुत निगल लेना चाहिए। तुलसी के पत्‍तों को दांतों से भूलकर भी चबाना नहीं चाहिए। इसके रोजाना सेवन से दिमाग के साथ-साथ याददाश्त तेज होती है।
  • अगर आप अक्‍सर सिद के दर्द की समस्‍या से परेशान रहते हैं तो नाक में 4 5 बूंद तुलसी का तेल डालने से आराम मिलता है।
  • तुलसी के पत्‍ते दांत के दर्द में भी राहत पहुंचाते हैं। दांत दर्द से आराम पाने के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द से आराम मिलता है।

इन तिथियों पर तुलसी को न दें पानी
तुलसी के पौधे में पानी देने को लेकर लोगों के बीच कई प्रकार की मत और मान्‍यताएं हैं। हम आपको बता रहे हैं कि शास्‍त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में कब पानी नहीं देना चाहिए। प्रत्‍येक रविवार को, एकादशी तिथियों पर और इसके अलावा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दिन तुलसी के पौधे में पानी नहीं देना चाहिए।

इस दिशा में रखें तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे का संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से होता है और शास्‍त्रों में धन की दिशा उत्‍तर या फिर उत्‍तर पूर्व मानी गई है। इसके अलावा पूर्व दिशा भी देवताओं की दिशा है तो आप उत्‍तर, उत्‍तर-पूर्व और पूर्व दिशा में तुलसी का पेड़ लगा सकते हैं। साथ ही ऐसा स्‍थान चुनें जहां कम से कम 6 7 घंटे धूप आती हो।