एफआईआर कॉपी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस की मौत से महज 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था।

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। अब तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है। उन्होंने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस बीच तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अब सामने आ गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस के सुसाइड केस की एफआईआर कॉपी भी सामने आई है। इसमें एक्ट्रेस की आत्महत्या को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें जिक्र किया गया है कि तुनिशा तनाव में थीं और इसकी वजह थी शीजान खान से ब्रेकअप।

