तुनिषा की मां ने एक बार फिर यह दावा किया कि शीजान खान टीवी शो के सेट पर ड्रग्स लेते थे। वनीता ने कहा, ‘यह बात मुझे नहीं पता कि ऐसा कब से था। लेकिन तुनिषा ने ही मुझे बताया कि शीजान टीवी शो के सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिषा का व्यवहार बदलने लगा था। उसने उस दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता। तुनिषा का फोन अनलॉक हो गया है। सच सामने आएगा।’
2022-12-30