तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने हाल ही शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे और यह तक कहा था कि वह उनकी बेटी को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करता था। अब शीजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ उनके आरोपों का जवाब दिया, बल्कि यह तक दावा किया कि तुनिषा और उनकी मां के अच्छे संबंध नहीं थे।
वनीता शर्मा ने अपने आरोपों में दावा किया था कि शीजान की बहन फलक उनकी बेटी तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थीं। फलक ने इस पर कहा कि तुनिषा शर्मा झूठ बोल रही हैं। अगर वह यह दावा कर रही हैं तो यह भी बताए कि तुनिषा कब दरगाह गई थीं। फलक और शफक ने कहा कि तुनिषा उनकी बहन की तरह थीं। वह काम नहीं करना चाहती थीं और आराम चाहती थी, दुनिया घूमना चाहती थी। लेकिन उसकी मां वनीता शर्मा जबरदस्ती बेटी से काम करवाती थी। बहनों ने यह भी कहा कि तुनिषा को उसकी मां घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी। पहली बार फलक ही तुनिषा को लेकर समंदर किनारे गई थीं।
‘तुनिषा ने मामा पवन शर्मा को चार साल पहले निकाला था’
फलक नाज ने यह भी दावा किया कि तुनिषा के पास पैसों की कमी रहती थी। मां वनीता शर्मा का पैसों पर कंट्रोल रहता था। फलक ने कहा, ‘तुनिषा के तथाकथित मामा पवन शर्मा उनके एक्स मैनेजर थे, उन्हें 4 साल पहले निकाल दिया गया था, क्योंकि वह कई मामलों में दखल देते थे और उनका बिहेवियर अच्छा नहीं था। तुनिषा के एक चाचा हैं संजीव कौशल। वह चंडीगढ़ में रहते हैं। तुनिषा अपने इस चाचा से बहुत डरती थी। तुनिषा अक्सर अपने पैसों के लिए मां के सामने गिड़गिड़ाती थी। संजीव कौशल का नाम सुनते ही वह घबरा जाती थी। संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की। संजीव कौशल और तुनिषा की मां उस बच्ची की जिंदगी को कंट्रोल करते थे।’
‘तुनिषा ने हिजाब शो और चैनल के लिए पहना था’
फलक नाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में में कहा, ‘वनीता जी, मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं। आपने बहुत बेइज्जती की है। आप कहती हैं कि फलक आपकी बेटी को दरगाह लेकर गईं तो ये भी बताइए कि कब लेकर गई। तुनिषा और शीजान तो बहुत पहले अलग हो गई थीं। आप कहती हैं कि तुनिषा हिजाब पहनने लगी थी। आप ये भी देखिए कि उसने हिजाब क्यों पहना था। उस दिन एपिसोड में हिजाब वाला सीन था, इसलिए उसने वो हिजाब पहना था। वो हिजाब चैनल के हिसाब से पहना गया था, हमारी तरफ से नहीं। इंस्टाग्राम पर तुनिषा ने खुद फोटो डाली है गणेश चतुर्थी को। तुनिषा और मेरा बहन जैसा रिश्ता था।’
‘शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा तो वनीता जी चुप क्यों थीं’
बहनों ने आगे वनीता शर्मा के उस दावे को भी खारिज किया कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। बहनों ने कहा, ‘आप कहती हैं कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा, तो मैं आपसे पूछती हूं कि आप चुप क्यों थीं। थप्पड़ मारने पर कोई चुप कैसे बैठेगा। वो भी तब जब तुनिषा आपकी एकलौती बेटी थी। पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को खारिज किया है, लेकिन ये जबरदस्ती ऐसी बातें कर रही हैं, ऐसे आरोप लगा रही हैं, जिसका कोई आधार नहीं है। बल्कि वनीता शर्मा तो सिरे से सिर्फ झूठ बोल रही हैं। आपकी औलाद चली गई है तो आपकी जिंदगी तो यही मकसद होना चाहिए कि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता लगा जाए, लेकिन एक तरफ आपकी बच्ची चली गई और आप दूसरे बच्चे को टॉर्चर कर रही हैं। आप क्या चाहती हैं वनीता जी कि दूसरे बच्चे की भी जिंदगी बर्बाद हो जाए।’
‘काम छोड़ना चाहती थी तुनिषा, मां करती थी परेशान’
फलक और शफक ने दावा किया कि सुसाइड से 3 तीन पहले तुनिषा घर पर नहीं थीं। यह सवाल उनकी मां से पूछा जाना चाहिए कि तुनिषा कहां थी। शीजान की बहनों ने कहा, ‘तुनिषा अपनी मां से तंग आ चुकी थी। वो उस बच्ची को घर से बाहर नहीं निकलने देती थीं। उसे घूमने नहीं देती थी। जबकि तुनिषा काम छोड़कर आराम करना चाहती थी। उसकी मां उसे हर 10 मिनट पर फोन करती थी। तुनिषा इससे इतनी इरिटेट हो गई थी कि वह कई बार हमारे सामने फोन फेंक चुकी थी।’
‘वनीता शर्मा ने खुद फोन किया था कि बर्थडे का क्या प्लान है’
फलक और शफक ने बताया कि वनीता शर्मा का खुद भी उनके घर आना जाना था। शीजान के बर्थडे पर उन्हें शीजान की फैमिली ने इन्वाइट किया था और तब तुनिषा को लेकर वह खुद शीजान के घर गई थीं। जबकि दीवाली के मौके पर उन्होंने खुद शीजान के पूरे परिवार को अपने घर बुलाया था। बहनों ने कहा, ‘वनीता जी ने यह बताया कि क्रिसमस पर तुनिषा छुट्टी लेकर चंडीगढ़ जाना चाहती थी। बिल्कुल सही बात है, जाना चाहती थी। लेकिन वनीता जी बताए कि वह आधी बात क्यों बता रही हैं। वनीता जी ने खुद मुझे फोन किया कि फलक तुनिषा के बर्थडे का क्या प्लान है। मैंने कहा कि आंटी हम सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। फैमिली के साथ बैठेंगे, क्योंकि तुनिषा को मीडिया की भीड़ पसंद नहीं है।’
‘तुनिषा से जबरन साइन करवाए थे म्यूजिक वीडियोज’
फलक नाज ने आगे कहा, ‘तुनिषा की मां के सारे दावे झूठे हैं। हमें बहुत फक्र है कि हमने पांच महीने तुनिषा को बहुत खुशी दी है। तुनिषा बहुत दुखी थी। तुनिषा काम नहीं करना चाहती थी। उसकी मां उससे जबरदस्ती काम करवाती थी। तुनिषा की मां ने यह तो बताया कि वह क्रिसमस पर चंडीगढ़ जाना चाहती थी। लेकिन उनकी मां ने यह नहीं बताया कि उन्होंने जबरदस्ती उससे दो म्यूजिक वीडियो साइन करवाए, जिसकी चंडीगढ़ में शूटिंग होने वाली थी। इसलिए उसकी मां राजी हुई थी उसे चंडीगढ़ भेजने के लिए। तुनिषा वह सॉन्ग शूट नहीं करना चाहती थी। वह बच्ची काम नहीं करना चाहती थी। आराम करना चाहती थी। लेकिन उसकी मम्मी उससे जबरन शूट करवाती थी।’
वनीता शर्मा के कुत्ते से डर वाली बात की खुली पोल
फलक नाज ने इस दौरान एक फोटो भी दिखलाई और वनीता शर्मा के उस झूठ का पर्दाफाश किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तुनिषा के शीजान के घरवालों के कहने पर जबरन अपने घर कुत्ता पाला था। वनीता शर्मा ने कहा था कि उन्हें कुत्ते से डर लगता है। लेकिन फलक ने जो फोटो दिखलाई, उसमें वनीता शर्मा जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ लेटी हुई दिख रही हैं। फलक ने कहा, ‘उन्होंने कुत्ते की बात की है। कहा कि हमने जबरदस्ती कुत्ता पालने को कहा तुनिषा को। यह तुनिषा की बकेट लिस्ट थी कि उसे एक कुत्ता चाहिए। तुनिषा के पड़ोसी हैं संजीव जी, उनका कुत्ता पिछले दिनों मर गया था। तुनिषा उस कुत्ते के बहुत करीब थी। इसके बाद ही उसकी चाहत थी कि वह एक कुत्ता पाले। आप ये फोटो देखिए तुनिषा की मां की फोटो है, इसमें वह उसी पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ सो रही हैं। आप बताइए कि आपको लग रहा है कि उन्हें कुत्ते से डर लगता है।’
‘अम्मी और आपी बोलने पर कही ये बात’
फलक नाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनीता शर्मा के उस दावे का भी करारा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तुनिषा शीजान की मां और बहन को अम्मी और आपी बुलाती हैं। फलक ने कहा, ‘यह तो सामान्य बात है कि मैं किसी हिंदू दोस्त के घर जाती हूं तो उसकी मौसी और मां को उनके हिसाब से मौसी और आंटी ही बुलाती हूं।’