Turkey Earthquake: भारत ने भेजी मदद की पहली खेप, भूकंप प्रभावित तुर्की को पूरी दुनिया से मिल रही है मदद

तुर्की और सीरिया में बीते सोमवार को तीन भूकंप और कई आफ़्टरशॉक आने के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विनाशकारी भूकंप में 4000 से ज़्यादा लोगों की जा चुकी हैं. हज़ारों इमारतें ज़मीन-दोज़ हो चुके हैं. मलबे में अभी भी बहुत से लोग दबे हुए हैं. मुसीबत में पड़े इस देश को दुनियाभर से मदद मिल रही है. भारत ने भी मदद की पहली खेप तुर्की के लिए रवाना कर दी है.

भारत ने भेजी राहत सामग्री की पहली खेप

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की के अडाना पहुंच चुकी है. NDRF के महानिदेशक अतुल करवल ने इस बारे में जानकारी दी है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, 7 फरवरी को सुबह 3 बजे राहत सामग्री की पहली खेप लेकर भारतीय वायुसेना के विमान ने तुर्की के अडाना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना के विमान से 51 रेस्क्यू स्टाफ़, एक कैनाइन स्क्वाड, 5 महिला रेस्क्यू स्टाफ़ और तीन गाड़ियां तुर्की पहुंची.

 

भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान, राहत सामग्री और रेस्क्यू टीम्स के साथ रवाना हो चुका है. 

 

भारत ने NDRF की दो टीमें तुर्की भेजी हैं. NDRF की टीम रेस्क्यू और राहत कार्य में सहायता करेंगी. भारत ने रेस्क्यू और राहत कार्य में मदद करने के लिए एडवांस्ड ड्रिलिंग मशीनें और औजार भी भेजी हैं.

भारत में तुर्की के अंबेसेडर फिरात सुनेल ने भारत को मदद के लिए शुक्रिया कहा.

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की में आए भूकंप पर शोक जताया था और मदद का आश्वासन भी दिया था.

 

पूरी दुनिया तुर्की के साथ खड़ी है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की की मदद करने के लिए दुनियाभर के देश आगे आ रहे हैं. US ने जानकारी दी है कि वो भी राहत कार्य में मदद के लिए टीमें भेज रहा है.

रूस ने सीरिया में भूकंप की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए पहले ही कुछ यूनिट्स भेज दिए थे. रूस और भी रेस्क्यू टीमें भेजने की तैयारी में है.

turkeyAFP

इज़रायल ने जानकारी दी है कि वो 150 इंजीनियर, मेडिकल और अन्य लोगों की टीम तुर्की भेजेगा.

ग्रीस ने 21 लोगों की रेस्क्यू टीम, 2 रेस्क्यू डॉग्स और एक स्पेशल रेस्क्यू व्हेइकल तुर्की भेजा है. इसके अलावा इंजीनियर्स और डॉक्टर्स की भी टीम रवाना की गई है.

ब्रिटेन 76 सदस्यों की सर्च ऐंड रेस्क्यू टीम, इक्विपमेंट्स और खोजी कुत्तों के साथ तुर्की भेजने की बात कही है.

जापान, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, मेक्सिको, मिस्त्र ने भी तुर्की की हर संभव मदद करने की घोषणा की है.