तुर्की सीरिया बॉर्डर पर बीते सोमवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की के अंटाक्या शहर में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं. भूकंप के झटके मिस्त्र और लेबनान में भी महसूस किए गए. 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में 45000 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. इस भूकंप से तुर्की उबर ही रहा था कि 20 फरवरी को तुर्की के लोगों में एक बार फिर दहशत फैल गई.
फिर भूकंप से दहला तुर्की
BBC
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को स्थानीय समय के अनुसार, रात के तकरीबन 8:04 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके ठीक तीन मिनट बाद 5.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया. तुर्की के मंत्री, Suleyman Soylu ने कहा कि भूकंप की वजह से तीन मासूमों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए.
तुर्की के अंटाक्या शहर में लोग घबरा गए. रेस्क्यू टीम घायलों तक पहुंचने की कोशिश में थी. दर्जनों इमारतों को भी नुकसान पहुंचा.
ऐसा लगा धरती फटने वाली है- स्थानीय निवासी
ET
एक स्थानीय निवासी, मुना अल-ओमर ने बताया, ‘ऐसा लगा मेरे पैरों तले की धरती फटने वाली हैं.’ मुना ने अपने 7 साल के बेटे को कसकर पकड़े रखा. जब भूकंप आया तब वो सिटी सेंटर स्थित पार्क में एक टेंट में थी.
18 साल के अली मज़लूम ने बताया कि वो मलबे में अपने रिश्तेदारों के मृत शरीर खोज रहे थे और तभी उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए.
वहीं सीरिया में बीते सोमवार को आए भूकंप के बाद 470 लोगों के अस्पताल पहुंचने की खबर है.
डैशकैम फुटेज में दिखा भयानक मंज़र
बीते सोमवार को आए भूकंप का भयानक मंज़र एक कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया. डैशकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार रोड के साइड में खड़ी है और उसमें आस-पास की गाड़ियों समेत पूरी धरती हिलती नज़र आ रही है.