मुंबई की सड़कों पर बैग बेचने वाले तुषार जैन ने अपनी मेहनत से खड़ी कर दी 250 करोड़ रुपए की कंपनी

दुनिया के बहुत से लोग अपने सपनों को सिर्फ इसलिए टूट जाने देते हैं क्योंकि वे मान लेते हैं कि उनके पास संसाधनों की कमी है. वहीं कुछ गिने चुने लोग ऐसे भी हैं जो अपनी परिस्थितियों से लड़ कर सफलता प्राप्त करते हैं. तुषार जैन उन्हीं में से एक हैं. आइए जानते हैं इनकी शानदार कहानी के बारे में:

कौन हैं तुषार जैन?

Story of Tushar Jain Founder and MD, High Spirit Commercial Ventures Pvt LtdStory of Tushar Jain Founder and MD, High Spirit Commercial Ventures Pvt Ltd

तुषार जैन हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के सह-संस्थापक और एमडी हैं. सफलता की तरफ बढ़ते हुए तुषार ने बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि आज वह 250 की कंपनी के मालिक और हजारों लोगों को रोजगार देने वाले के रूप में जाने जाते हैं.

मुंबई की सड़कों पर बेचे बैग?

bagIndia.com

साल 1992 में बहुत से लोगों ने स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता घोटाले में अपने पैसे गंवा दिए. इनमें एक नाम झारखंड के एक बिजनेसमैन मूलचंद जैन का भी था जिन्होंने इस घोटाले में अपना पैसा खोया. योरस्टोरी के अनुसार अपना पैसा गँवाने के बाद मूलचंद अपने बेटे तुषार जैन के साथ मुंबई की सड़कों पर बैग बेचने पर मजबूर हो गए.

मेहनत के दम पर हासिल की कामयाबी

Story of Tushar Jain Founder and MD, High Spirit Commercial Ventures Pvt LtdStory of Tushar Jain Founder and MD, High Spirit Commercial Ventures Pvt Ltd

तुषार जैन सच्ची लगन और पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे. बहुत संघर्ष करने के बाद तुषार 2012 में हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी खुद की कंपनी खोलने में कामयाब रहे. आज तुषार की कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी बैग बनाने वाली कंपनी है. उनकी इस 250 करोड़ की कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है. इसके साथ ही कंपनी के 10 ऑफिस पूरे देश मभर में स्थित हैं जो देश के अलग अलग राज्यों में अपने पैर जमा रहे हैं.

धीरे-धीरे बढ़ाया अपनी कंपनी का कारोबार

tusarthetimesbureau

2014 में तुषार की कंपनी एक दिन में 10,000 से 20,000 बैग तैयार करती थी. कंपनी का टर्नओवर तब 90 करोड़ रुपये थे. मात्र 3 साल में इनकी कंपनी का टर्नओवर दुगने से ज़्यादा हो गया. 2017 में कंपनी ने 250 का आंकड़ा छू लिया और प्रतिदिन बैग बनाने की क्षमता 30,000 से 35,000 तक हो गई. 1999 में तुषार जैन ने 300 रिटेलर्स के साथ एक बिजनेस शुरू किया था.

2002 में वह अपने बिजनेस को पूरे देश में फैलाने की सोच लेकर मुंबई आ गए. 2006 में तुषार ने प्रियोरिटी नाम से अपना पहला ब्रांड शुरू किया. 2007 तक उन्हें इंडियन मार्केट में पैर जमाने की जगह मिल गई. इन दिनों तुषार की कंपनी एक दिन में 3 से 4 सौ तक बैग तैयार करती थी. लगातार मिल रही सफलताओं के बाद तुषार ने 2017 में ट्रावर्ल्ड और हैशटैग लॉन्च किया.

तुषार ने अपने ब्रांड ट्राबैग के ब्रांडएम्बेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को साइन किया. तुषार कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका सपना है उनकी कंपनी अगले 5 सालों में 1000 करोड़ का टर्नओवर कमाए. इस सपनों को साकार करने के लिए तुषार बिहार के पटना में नया प्लांट लगा रहे हैं. जहां वह सालाना 25 लाख बैग तैयार करेंगे.