सीबीनाट मशीन से शरीर के किसी भी अंग में फैले टीवी रोग का होगा टेस्ट ,जिला  को मिली बेहतरीन सुविधा।

हिमाचल में टीबी को खत्म करने के लिए बहुत से अभियान सरकार द्वारा चलाए जा रहे है।  घर घर जा कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैम्पल एकत्र कर रही है।  जिला में विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया है।  अब सोलन में  टीबी टेस्टिंग मशीन सीबी नाट  को स्थापित किया गया है।  इस मशीन की मदद से जल्द टीबी को जांचा जा सकता है।

जिला प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अजय ने बताया कि  प्रदेश से 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते सरकार द्वारा धर्मपुर बद्दी नालागढ़ सोलन और एमएमयू में  सीबीनाट मशीन की स्थापना कर दी है जिला सोलन में 10 दिन बाद लोगो को टेस्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी इस मशीन से शरीर के किसी भी अंग में फैले  टीवी रोग की जांच की जायेगी डॉ अजय का कहना है कि इसी श्रेणी की नाट मशीन को कंडाघाट अर्की और नालागढ़ में स्थापित कर दिया गया है। डॉ अजय का कहना है कि टीवी छुआछूत से फैलने वाली बीमारी नहीं है परंतु बाल और नाखून के अलावा यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है जिसकी जांच के लिए सरकार द्वारा जिला सोलन के प्रत्येक अस्पताल में सीबीनाट स्थापना कर दी है