TV मैकेनिक की बेटी बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट, NDA में हुआ चयन, 12वीं में किया था टॉप

Indiatimes

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इस लाइन को सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सानिया मिर्जा ने, बचपन से ही प्लेन उड़ाने का सपना देखा और अब देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन रही हैं.

countryTwitter

पिता टीवी मैकेनिक हैं, बेटी फाइटर पायलट बनेगी

दरअसल, मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर के रहने वाले एक टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया. वो भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी. हालांकि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया के लिए अपने सपनों को पूरा करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और हौंसलों से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा क्लियर की.

सानिया ने फ्लाइंग विंग महिलाओं के लिए आरक्षित 19 सीटों में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि एनडीए परीक्षा में ओवरऑल 149वीं रैंक हासिल की. उन्होंने 10 अप्रैल 2022 को NDA की परीक्षा पास की थी. इसके बाद जारी लिस्ट में उनका नाम आने के बाद उनका और उनके परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं है.

countryoutfable

समाचार न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान सानिया ने कहा “”मैं फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी से बहुत प्रेरित थी और उन्हें देखकर मैंने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया। मुझे उम्मीद है कि युवा पीढ़ी किसी दिन मुझसे प्रेरित होगी.”

countrySiyasat

12वीं में किया था जिला टॉप

बता दें कि सानिया शुरुआत से ही एक होनहार छात्रा रहीं. उन्होंने हाईस्कूल तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की. इंटरमीडिएट के लिए गुरुनानक इंटर कॉलेज में दाखिला ले लिया. उन्होंने 12वीं के एग्जाम में जिला टॉप किया था. अब उन्होंने NDA की परीक्षा पास की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया ने बारहवीं पास करने के NDA की तैयारी करने लगीं. वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करती रहीं. इसके लिए कोचिंग भी की. उनकी मेहनत रंग लाई वो देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. सानिया 27 दिसंबर को पुणे के खड़गवासला में स्थित NDA एकेडमी को ज्वाइन करेंगी. उनकी इस कामयाबी पर लोग उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन कर दिया है.