दो बार बिज़नेस किया और फ़ेल हुए, फिर बाइक साफ़ करते हुए ऐसा आईडिया आया कि आज सालाना 1 करोड़ कमा रहे 2 मिनट रीड 779 शेयर्स

आईडिया एक ऐसी चीज़ है, जो कभी भी और कैसे भी आ जाता है. अगर उसको ठीक से एक्सीक्यूट कर लिया, तो ये आपकी ज़िन्दगी बदलने का भी दम रखता है. कुछ ऐसा ही एक लड़के के साथ हुआ. दो बार बिज़नेस शुरू किया, दोनों बार असफ़लता हाथ लगी, मगर फिर इस आईडिया ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी.

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के केशव राय की. उन्होंने अपने पापा से पैसे उधार लेकर दो स्टार्टअप शुरू किए, लेकिन दोनों ही डूब गए. उनका पहला वेंचर स्टूडेंट्स से जुड़ा हुआ था, जिसमें वो स्टूडेंट्स से जुड़ी हर चीज़ उपलब्ध करवा रहे थे. मगर यह चल नहीं पाया

लेकिन, केशव ने हार नहीं मानी. उन्होंने कॉलेज के थर्ड ईयर में एक App डिज़ाईन किया. इसके लिए उन्होंने अपने पापा से ढाई लाख रुपये उधार लिए. मगर लगातार कई परेशानियों के बाद वो इसे लॉन्च नहीं कर पाए. वो एकदम परेशान हो गए. उन्होंने खुद को पहचानने के लिए चार दिन घर से दूरी बनाई. उनके मुताबिक़ उन्होंने चार दिन तक दिल्ली स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, लोटस टेंपल, इस्कॉन टेंपल में गु़ारे.

इस दौरान, उन्होंने मेट्रो स्टेशन पर बैठे एक चीज़ नोटिस की. दरअसल, वह अपनी बाइक साफ़ करने के लिए डस्टर ढूंढ रहे थे. उन्हें दूसरी बाइक में डस्टर दिखा और उसने साफ़ करके वो वही छोड़ दिया. इसके बाद उन्हें इस ओर काम करने का विचार आया और उन्होंने सोचा कि क्या कुछ ऐसा बन सकता है जिससे गाड़ी साफ भी रहे और वो सामान वाहन चालक को साथ में कैरी न करना पड़े.

इसके बाद घर पर अपने पापा से इस आईडिया को डिसकस करने के बाद उन्होंने बाइक ब्लेजर बनाने की सोची. इसका मतलब था एक ऐसा बॉडी बाइक कवर जो बाइक के साथ ही रहे और बाइक को साफ़ रखे. उन्होंने रिसर्च के बाद इसे बना लिया और दिल्ली में लगे एक ट्रेड फेयर में लॉन्च किया. वहां उनके प्रॉटक्ट को काफ़ी पसंद किया गया और सोशल मीडिया से वो काफ़ी मशहूर भी हुए.

सब अच्छा हुआ और 2018 में उन्होंने अपनी कम्पनी खोल ली, जिसकी ब्रांच गाज़ियाबाद में भी है. उनका दावा है कि इससे वो हर साल करीब 1 करोड़ का टर्नओवर है. साथ ही, वो जल्द ही कार आदि के कवर भी लॉन्च करने वाले हैं.

.