ट्विटर ने शुरु की कर्मचारियों की छंटनी, भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की पूरी टीम हुई बाहर ।

May be an image of 1 person and text that says 'twitter'

मीडिया कंपनी ट्विटर ने नये मालिक एलन मस्क ने बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी की है । शुक्रवार को ट्विटर की तरफ से सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें उन्हें छंटनी के लिए तैयार रहने को कहा गया है । इसी वजह से शुक्रवार 4 अक्टूबर को ट्विटर के तमाम ऑफिस बंद रखे गये हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग को पूरी तरह से बर्खास्त कर दिया है । कर्मचारियों की संख्या में कटौती से इंजीनियरों सहित कंपनी में अन्य सभी कार्यक्षेत्रों में काम करने वाले इससे प्रभावित हुए हैं ।

मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे । कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कमी करेंगे ।

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनने के बाद कंपनी के करीब 3,700 कर्मचारियों को एक झटके में नौकरी से निकालने की योजना बनाई है । माना जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलोन मस्क की ओर से ट्विटर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने और 44 बिलियन डॉलर के इसके अधिग्रहण को व्यवहारिक बनाने के लिए ये छंटनी की जा रही है । पिछले हफ्ते ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ मुख्य वित्तीय अधिकारी और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकालकर इसकी शुरुआत की गई थी । इसके बाद कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने खुद ही इस्तीफा दे दिया ।