ट्विटर ने हाल ही में भारत के देसी ट्विटर Koo के टट्विटर अकॉउंट सस्पेंड कर दिया. Koo App भारतीय और हिंदी भाषी यूज़र्स के बीच उस समय काफ़ी पॉपुलर हुआ जब कंगना रनौत सहित भारत के कई सेलेब्स के अकॉउंट ट्विटर ने सस्पेंड किये थे. इससे पहले ट्विटर ने न्यू यॉर्क पोस्ट, CNN जैसे अमेरिका के बड़े पब्लिकेशन के पत्रकारों के अकॉउंट सस्पेंड किये थे. ये फ़ैसला मस्क ने एक पोल कराने के बाद किया.
Reuters
इस घटना के बाद ही कू के को-फाउंडर मयंक बिदवतका ने ट्वीट कर मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि इस आदमी को कितना कंट्रोल चाहिए?
अपने ट्वीट में मयंक ने लिखा, “मैं भूल गया था. यहां और भी हैं! मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट प्रतिबंधित हो गया. ट्विटर मैस्टोडॉन के लिंक्स को प्लेटफॉर्म पर नहीं आने दे रहा, यह कह कर कि वे असुरक्षित हैं. अब इसके बाद कू का ट्विटर हैंडल भी सस्पेंड.” उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा, “मतलब आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?”
Indiatimes
Koo से पहले ट्विटर ने अपन सबसे करीबी कॉम्पिटीटर Mastadon का अकॉउंट भी निलंबित कर दिया था. ट्विटर ने Mastadon के ट्वीट लिंक्स अपने प्लेटफॉर्म पर आने से रोक दिए थे. इस साल अगस्त में जब से Elon Musk ने जब से ट्विटर का कार्यभार संभाला, तभी से कई फ़ैसलों के लिए उनकी आलोचना हो रही है. मस्क ने आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को फायर किया. पराग के साथ ही कंपनी के कई कर्मचारियों ने रिज़ाइन किया. इसके बाद भी मस्क ने ट्विटर पर कई ऐसे बदलाव किये, जो यूज़र्स को पसंद नहीं आये.
Koo के संस्थापक मयंक ने एलन की इन्हीं कुछ नीतियों की आलोचना की. इसके अलावा उन्होंने एलन मस्क के ‘ट्विटर स्पेसेज’ बंद करने के फैसले की भी आलोचना की.
मयंक ने लिखा, “पत्रकारों से चर्चा के बीच बिना जवाब दिए ही स्पेसेज छोड़ देना गलत है. सिर्फ अपने हिसाब से नीतियां बनाना उससे भी खराब बात. इसके अलावा हर दिन अपना रुख बदल लेना अच्छी बात नहीं है.” कू को ट्विटर के विकल्प में पेश करते हुए मयंक ने कहा कि यह जगह (कू) आज जैसा है, वह आपकी और करोड़ों यूजर्स की वजह से है. हमें इस व्यक्ति (एलन मस्क) के अहंकार को और नहीं बढ़ने देना चाहिए. मस्क अचानक ही ट्विटर को तबाह कर रहे हैं.”