Twitter Verification Subscription Plan : एलन मस्क ट्विटर ब्लूटिक पर पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी कर रहे हैं
नई दिल्ली : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म साइट ट्विटर पर यूजर अब मुफ्त में ब्लूटिक हासिल नहीं कर सकेंगे. ब्लूटिक के जरिए ट्विटर यह बताता है कि संबंधित अकाउंट सत्यापित है, फर्जी नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर की उपयोगकर्ता सत्यापन प्रक्रिया को वह बदलना चाहते हैं. इसके लिए अब मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरूआत करने की तैयारी की जा रही है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बीते 27 अक्टूबर को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा कर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के मालिक बन गए हैं. एलन मस्क ने मालिकाना अधिकार पाते ही पहले दिन कई बड़े बदलाव करते हुए ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. अब वह ट्विटर ब्लूटिक पर पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी कर रहे हैं.
यूजर को 90 दिन मिलेगा समय
रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर नए ट्विटर ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन पैक लाने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि नई नीतियों के अनुसार ट्विटर अपने यूजर्स को ब्लूटिक देने के लिए 1647 रुपये (19.99 डॉलर) चार्ज करने की योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने के बाद सत्यापित उपयोगकर्ताओं के पास नीला ब्लूटिक पाने या खोने के लिए 90 दिन का समय होगा.
412 रुपये प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन
बीते दिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि ट्विटर की पूरी सत्यापन प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यदि यह योजना आगे बढ़ती है तो उपयोगकर्ताओं को ट्विटर ब्लूटिक के लिए करीब 412 रुपये प्रतिमाह (4.99 डॉलर) पर सब्सक्राइब करना होगा या अपने सत्यापित बैज को खोना होगा.
अकाउंट रिस्टोरेशन पर फैसला लेगी कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल
रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कहा है कि वह बैन किए गए ट्विटर अकाउंट को फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं. लेकिन, ऐसे अकाउंट का पहले रिव्यू किया जाएगा, जिसके बाद रिस्टोरेशन करने पर फैसला लिया जाएगा. यह तय करने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल भी बना दी है. यह काउंसिल ही बैन अकाउंट का रिव्यू करने के बाद रिस्टोरेशन पर फैसला लेगी.