Twitter अब फ्री में नहीं चलेगा, एलन मस्क ने बताया – इन यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे

अभी तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना चार्ज वसूला जाएगा

Twitter अब फ्री में नहीं चलेगा, एलन मस्क ने बताया – इन यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे

जब से दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। इस बार मसला जरा ट्विटर यूजर्स से जुड़ा हुआ है। एलन मस्क ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि इसके कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है। ”

 

जाहिर है एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि ट्विटर की सुविधाओं के लिए चार्ज वसूला जा सकता है। अब इसे लेकर मस्‍क ने स्थिति साफ कर दी है। उन्‍होंने एक ट्वीट के माध्‍यम से जानकारी दी है कि कुछ यूजर्स को इसके इस्‍तेमाल पर चार्ज देना पड़ सकता है। हालाकि यह चार्ज सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा। हालांकि अभी मस्‍क की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना चार्ज वसूला जाएगा और अन्‍य कौन-कौन यूजर्स इस कैटेगरी में आ सकते हैं।गौरतलब है कि मस्क पिछले महीने से ट्विटर में कई बदलाव का सुझाव दे रहे हैं और कंपनी को खरीदने के बाद मस्क ने कहा भी था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को बढ़ाना चाहते हैं।