Twitter के नए बॉस Elon Musk का ऐलान, Blue Tick के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे हर महीने 660 रुपए

Indiatimes

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, वो लगातार अपने फैसलों से सबको चौका रहे हैं. Twitter बोर्ड के सभी ‘डायरेक्टर्स’ हटाने के बाद मस्क ने ऐलान कर दिया है कि ट्टिटर यूजर्स को अब ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा. मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत आठ डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह रखी है. इसकी आधिकारिक घोषणा करते खुद मस्क ने की है.

After Twitter Takeover, Elon Musk Now Wants To Bring Back VineReuters

मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई करने, उल्लेख करने और सर्च करने में प्राथमिकता के साथ ट्विटर की सदस्यता सेवा के लिए हर महीने यूजर्स को अब आठ डॉलर का शुल्क देना होगा.

twitter acquisition elon muskshutterstock

ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने पर क्या-क्या मिलेगा?

जानकारी के मुताबिक ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं. बताया जा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा.

एलन मस्क ने एक लेखक के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा था कि आठ डॉलर के बारे में क्या ख्याल है? इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पहले 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) चार्ज करने की भी चर्चा गर्म हुई थी. सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हुआ था, लेकिन मस्क पर कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने वही किया, जो उन्होंने प्लान किया था.

Elon Musk Is Now