Two Afghans arrested in Shimla, there is a direct connection with the heroin case of nine thousand crores

शिमला में दो अफगानी गिरफ्तार, नौ हजार करोड़ की हेरोइन मामले से है सीधा सम्बंध

शिमला में डीआरआई ने ,छोटा शिमला पुलिस के साथ मिलकर, एक बड़ी कार्यवाही की है, टीम ने छोटा शिमला के समीप, एक निजी होटल से, दो अफगान नागरिकों को  गिरफ्तार किया है, जिनके तार  नौ ,हजार करोड़ की हेरोइन मामले से जुड़े हैं।

डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की, पुष्टि करते हुए बताया कि, राजस्व आसूचना निदेशालय  ने, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई हेरोइन की खेप की जांच के संबंध में, रविवार देर रात को राजधानी के, छोटा शिमला स्थित एक होटल से, दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के  सीधे तौर प,र गुजरात के बंदरगाह पर पकड़ी गई ,हेरोइन की बड़ी खेप को ,भारत पहुंचाने में अहम भूमिका थी। रविवार देर रात, डीआरआई की दिल्ली की एक टीम ने, छोटा शिमला स्थित एक होटल में ,दबिश दी। टीम ने यहां पहले से मौजूद, दो अफगान नागरिकों को, पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, और पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद, दोनों को लेकर सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली रवाना हो गई।