Sushant Singh Rajput की मौत के ढाई साल बाद फ्लैट को मिला किराएदार, अब इतनी है सिक्यॉरिटी और किराया

सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में मौत के बाद से ही उनका मुंबई वाला फ्लैट खाली पड़ा था। जिसे भी पता चलता कि इसी फ्लैट में सुशांत की रहस्यमय मौत हुई थी, वह डर जाता और फ्लैट में आने से इनकार कर देता। अब किराएदार मिल चुका है। वहीं फ्लैट के मालिक ने फिल्म स्टार्स को फ्लैट देने से इनकार कर दिया है।

sushant singh rajput flat

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 में मौत हो गई थी और तभी से उनका फ्लैट खाली पड़ा था। सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की मौत के ढाई साल बाद से ही यह फ्लैट खाली पड़ा था। कोई भी इस फ्लैट में रहने आने के लिए तैयार नहीं था। जिसे भी यह पता चलता कि इसी फ्लैट में सुशांत ने सुसाइड किया था, वह अपने हाथ पीछे खींच लेता। लेकिन अब खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत के इस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया है। एक रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने इसकी जानकारी दी है।

रफीक मर्चेंट ने करीब दो महीने पहले Sushant Singh Rajput के खाली पड़े फ्लैट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बताया था कि यह खाली पड़ा है और कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। तब उन्होंने बताया था कि जिस किसी को भी इस फ्लैट की हिस्ट्री पता चलती है और यह सुनता है कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो वह तुरंत आने से मना कर देता है।

‘इंडियाटुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रफीक मर्चेंट ने बताया कि लोग सुशांत के इस फ्लैट को लेने से डरते हैं। लेकिन अब एक शख्स इस फ्लैट को लेने के लिए तैयार हो गया है। वह इसके लिए 5 लाख रुपये महीना रेंट पर ले रहा है। इसके अलावा उसे 30 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करवानी होगी, जोकि 6 महीने की डिपॉजिट मनी होगी।

sushant house

जब सुशांत इस घर में रहते थे, तब का नजारा….

सुशांत हर महीने दे रहे थे 4.51 लाख किराया

सुशांत सिंह राजपूत इस फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। यह माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग में स्थित है और 2500 स्क्वायर फीट में फैला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब वह इस फ्लैट में रहने के लिए हर महीने 4.51 लाख रुपये किराया दे रहे थे। समंदर किनारे स्थित इस फ्लैट में एक ड्रॉइंग रूम, चार बड़े कमरे और एक बड़ा सा हॉल है। लेकिन सुशांत की मौत के बाद से यह फ्लैट खाली पड़ा था। फ्लैट के मालिक को भी किराए ढूंढने में खासी मशक्कत हो रही थी।

फ्लैट के मालिक ने रखी यह शर्त

ब्रोकर रफीक के मुताबिक, फ्लैट का मालिक इसके किराए में भी कमी नहीं करना चाहता। ऐसा कर देता तो यह जल्दी बिक जाता। ब्रोकर के मुताबिक, फ्लैट का मालिक एनआरआई है और अब वह अपना फ्लैट फिल्म स्टार्स को तो बिल्कुल भी नहीं देना चाहता। मालिक का कहना है कि चाहे कोई भी कितना भी बड़ा सिलेब्रिटी हो, लेकिन फ्लैट किसी कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े व्यक्ति को दिया जाए न कि किसी फिल्म स्टार को।

सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में रहस्यमय तरीक से मृत मिले थे। पहले कहा जा रहा था कि एक्टर ने सुसाइड किया है, लेकिन बाद में इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। जांच के दौरान सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल भी सामने आया, जिसमें रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंसी थीं और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।