पुलिस थाना हमीरपुर के तहत दो व्यक्तियों से 9.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम पुलिस कर्मचारियों ने बाईपास नाल्टी मार्ग पर नाका लगाया था। आने जाने वाले हर वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी को निरीक्षण के लिए रोका गया जोकि हमीरपुर से नाल्टी की तरफ जा रही थी। निरीक्षण के दौरान गाड़ी से 9.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान निवासी गांव रोपा डाकघर नाल्टी तहसील जिला हमीरपुर के रूप में हुए हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान निवासी प्रतापनगर तहसील जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।