किसान परिवार की दो बेटियां बनी इंस्पेक्टर, क्षेत्र में खुशी की लहर..

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही है। क्षेत्र की दो बेटियां सव इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पदोन्नत हुई है। पमता गांव की सुषमा कपूर व बनौर गांव की कविता चौहान के पदोन्नत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

जानकारी अनुसार गिरिपार क्षेत्र की बेटी कविता चौहान सब इंस्पेक्टर से इंसपेक्टर बनी है। कविता चौहान का जन्म गिरिपार के दूरदराज क्षेत्र बनौर गांव में हुआ है। सरल स्वभाव व मृदुभाषी कविता चौहान को वर्ष 2016 में सबसे पहले बतौर सब-इंस्पेक्टर सदर ऊना में तैनाती
मिली।

उसके बाद शिमला के ढल्ली में और अब पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें जिला सोलन में अपनी सेवाएं देनी हैं। कविता चौहान के पति
सुदेश तोमर प्रोफेसर पद पर तैनात है। पदोन्नति के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे है।

वहीं, जिला के गिरिपार क्षेत्र के एक किसान की बेटी ने उनके सपनों को साकार किया है। युवती कड़ी मेहनत से पुलिस कॉन्स्टेबल से सब इंस्पेक्टर और अब इंस्पेक्टर बन गई है। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गिरिपार के पमता गांव में इंद्र सिंह कपूर के घर जन्मी सुषमा कपूर ने खेत-खलियानों में खेल कर गांवों के स्कूलों से पढ़ाई शुरू की। पिता ने चुना पत्थर माइनों में पत्थर तोड़ कर बेटी को उच्च शिक्षा दिलाई।

B.sc. और B.Ed शिक्षा प्राप्त कर सुषमा 2013 में पुलिस में भर्ती हुई। कड़ी मेहनत से 2016 में विभाग में टॉपर बनकर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की, 6 साल सब इंस्पेक्टर पर गुड वर्क को देखते हुए अब पुलिस विभाग ने इन्हें इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किया है। दोनों युवतियों की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खासी प्रशंसा व चर्चा है।