गुरु शिष्य परंपरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय 14वां शास्त्रीय संगीत सम्मेलन ITI सोलन में आज होगा समापन

 

शास्त्रीय संगीत की ओर युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए रविवार से हिमाचल प्रदेश की गुरु शिष्य परंपरा संस्था द्वारा 14 वार्षिक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का आयोजन आईटीआई सोलन में शुरू किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का  आज समापन होने जा रहा है

हिमाचल प्रदेश की गुरु शिष्य परंपरा संस्था के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने बताया कि पिछले कल और कल आईटीआई सोलन में 14 वां वार्षिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा मिले इसको लेकर भविष्य में युवा पीढ़ी को तैयार करना है ऐसे में शास्त्रीय संगीत के लिए युवाओं को आगे लाने के लिए उनकी संस्था कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसमें वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी शास्त्रीय गायन, वादन वह भजन गायन प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में मुख्य कलाकार डॉ दिवाकर और डॉ प्रभाकर की शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी।