आईईसी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित · मेधावी छात्रों और अवसर कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित · मेधावी छात्रों को विशेष स्कॉलरशिप देगा आईईसी विश्वविद्यालय

 

बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में 12वीं पास कर चुके और आईईसी विश्वविद्यालय में चल रहे निःशुल्क स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल ‌हुए बच्चों के लिए ‌दो दिवसीय करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रविवार तक चलने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में आकर छात्र और अभिभावक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले मेधा‌वी छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप का भी प्रावधान किया गया है।

वहीं, मेधावी छात्रों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले विद्या‌र्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 93 फीसदी अंक लेने वाले आकाश शर्मा सुपुत्र जसविंद्र शर्मा, 92 फीसदी अंक लेने वाली वंदना सुपुत्री रवि कुमार, 91 फीसदी अंक लेने वाली उन्नति सुपुत्री रविंद्र कुमार और 91 फीसदी अंक लेने वाली निहारिका सुपुत्री सुरेश कुमार को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विश्वविद्यालय में अवसर कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे बच्चों के लिए आयोजित खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी मेडल और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। बता दें कि अवसर कार्यक्रम में बच्चों को कंप्यूटर लर्निंग प्रोग्राम, बेसिक ऑफ कम्युनिकेशन स्किल्स, गारमेंट डिजाइनिंग, एंब्रॉयडरी एंड पेंटिंग, बेसिक नॉलेज ऑफ लॉ, बेसिक नॉलेज ऑफ अकाउंट्स एंड टैली, टेबल एटिकेट्स, बेसिक अंडरस्टैंडिंग ऑफ फार्मेसी, बेसिक्स ऑफ इंजीनियरिंग, रीजनिंग, एप्टीट्यूड एंड जीके और योग एवं ध्यान-साधना का निःशुल्क कोर्स करवाया जा रहा है।