ब्लॉक खंड नूरपुर में पंचायत प्रधानों और पंचायत सचिवों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न । इस शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों सहित सचिवों को सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सहित सीएचसी टॉयलेट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए बीडीओ नूरपुर श्याम सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 26 पंचायत प्रधानों और पंचायत सचिवों को परीक्षण दिया गया।
इसके अतरिक्त 15वे वित्तयोग के तहत मनरेगा और एसबीएम में कन्वर्जेंस कैसे किया जाए इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे लोगों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूकता फैले।