भरमौर में आग की भेंट चढ़े दो मकान, ग्रामीणों की मुस्तैदी में बचाए गए बाकी घर

उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत प्रंघाला के राजौर गांव में शुक्रवार रात दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग इतनी भंयकर थी कि दोनों परिवारों को भीतर रखे सामान को निकालने तक का मौका नहीं मिला है। आरंभिक तौर पर लाखों रूपयों का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात प्रंघाला पंचायत की प्रधान बवली देवी के मकान समेत एक अन्य में घर में आग लगी। मकान से आग की लपटों को देख गांववासियों समेत आसपास के विभिन्न गांवों के लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय लोगों के साहस और मुस्तैदी से बड़ा अग्निकांड होते होते टल गया। चूंकि गांव में अधिकतर मकान लकड़ी के थे। सूचना पाते ही फायर बिग्रेड की एक टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

उधर, घटना में हुए नुक़सान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की एक टीम मौके की पहुंची है और नुक़सान का आंकलन कर रही है। वहीं पीडि़तों की मदद के लिए स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है और पीडि़तों का अकाउंट सांझा कर आर्थिक तौर पर सहायता की अपील सोशल मीडिया पर की जा रही है।