नागौर में कैम्पर की टक्कर से स्कूटी पर सवार तीन में से दो युवकों की मौत, एक गंभीर

राजस्थान के नागौर में एक स्कूटी को कैम्पर ने टक्कर मार दी। उस पर तीन युवक सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर है।

नागौर में सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूटी। दो युवकों की मौत हो गई है।
नागौर में सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूटी। दो युवकों की मौत हो गई है।

नागौर के मानासर चौराहे के पास गुरुवार देर रात कैम्पर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीसरा युवक गंभीर बताया जा रहा है। उसका नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तीन दोस्त स्कूटी से नागौर की पुलिस लाइन में खड़ी अपनी कार लाने जा रहे थे। इसी दौरान मानासर चौराहे की तरफ से तेज गति से आ रहे कैम्पर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद कैम्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के आने पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही परसाराम पुत्र भावरूराम (उम्र -32 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, राकेश पुत्र नवरतन परिहार को जोधपुर रैफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। उनका तीसरा साथी चेनाराम पुत्र जेठाराम का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह परिजनों को दोनों मृतकों के शव सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है।