रामशहर नानक चौक पर स्थित मोटर मकैनिक की दुकान मे भीषण आग लग जाने का मामला सामने आया। मंगलवार के दिन देर सांय लगभग 6 बजे मोटर मकैनिक की दुकान पर कंप्रेसर की मोटर मे अचानक स्पार्क हो जाने से दुकान मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वही आग पर काबू पाते समय दुकान मालिक शेर सिंह तथा उनके सहयोगी दीप राम दोनों ही आग में कुछ हद तक झुलस गए । जिस समय दुकान में आग लगी उस वक्त दीप राम और शेर सिंह दुकान में कार्य कर रहे थे । जिस दौरान कंप्रेशर में स्पार्किंग हो जाने से दुकान के अंदर रखें पेट्रोल के केन ने आग पकड़ ली। शेर सिंह और दीप राम आग को बुझाने के प्रयास करते रहे। मगर देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया जैसे तैसे करके दोनों दुकान से बाहर निकले और, साथ के दुकानदारों ने दोनों को उपचार के लिए नजदीकी प्राइवेट क्लीनिक में ले गए। दुकान मालिक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वही मौके पर पहुंचे नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर, तहसीलदार रामशहर विमला पोखरियाल पंचायत प्रधान रामशहर वीरेंद्र शर्मा घायलों का हालचाल पूछने क्लीनिक मैं पहुंचे। प्रशासन की ओर से मौके पर राहत राशि 10 हजार रुपए दी गई। तो वहीं समाजसेवी राहुल शर्मा ने भी 10 हजार रुपए घायल व्यक्ति के परिजनों को मौके पर दिए। और वही जब नालागढ़ से अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पहुंची तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो चुका था अग्निशमन की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटा पहुंचने को लगा जिसके चलते स्थानीय जनता में इस बात को लेकर काफी रोष देखने को मिला। जनता ने कहा कि तहसील हेडक्वार्टर होने के बावजूद भी राम शहर में अग्निशमन कार्यालय नहीं है। राम शहर के लोगों ने सरकार से मांग कि के राम शहर में अग्निशमन विभाग कार्यालय होना चाहिए यदि कार्यालय यहां होता तो आज यह घटना इतनी बड़ी घटित नहीं होती इसे समय पर ही काबू पा लिया जाता जनता के प्रयासों द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया और बहुत बड़ी घटना होने से बचाया गया