डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग की दो छात्राओं ने इस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) पास करने में सफल हुई हैं। विभाग की दोनों छात्राएँ- अपूर्वा शर्मा और दीक्षा राणा ने पर्यावरण विज्ञान विषय में यह परीक्षा पास की है। अपूर्वा ने यूजीसी नेट परीक्षा के साथ-साथ जेआरएफ़ भी पास किया है। इस परीक्षा पास करने से दोनों ही छात्राएँ सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र हो गई है।
वर्तमान में अपूर्वा और दीक्षा पर्यावरण विज्ञान विषय में विभागाध्यक्ष डॉ एसके भारद्वाज के मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहीं है। अपूर्वा ने पिछले वर्ष भी यूजीसी नेट की परीक्षा पास की थी। वह पर्यावरण गुणवत्ता पर बुनियादी ढांचे के विकास के प्रभाव पर अनुसंधान कर रही है। वहीं दीक्षा पर्यावरणीय गुणवत्ता पर शहरीकरण के प्रभाव पर काम कर रही है। अपूर्वा और दीक्षा विभाग के स्पेस क्लब की सदस्य के रूप में पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने में स्वयं सेवक हैं और पर्यावरण निगरानी के विभिन्न पहलुओं पर उन्नत प्रशिक्षण ले चुकी हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने दोनों छात्रों को बधाई दी। वानिकी महाविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष और सभी वैज्ञानिकों ने भी दोनों को शुभकामनाएँ दी।